Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

नैनीताल में पहले नक्षत्र महोत्सव का समापन, देश भर से देखने पहुंचे थे पर्यटक

Uttarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल में पहला नक्षत्र महोत्सव रविवार को खत्म हो गया। इस महोत्सव को देखने के लिए देश भर से पर्यटक पहुंचे। उत्तराखंड पर्यटन विभाग और एस्ट्रोवर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित ये महोत्सव में खगोल-पर्यटन को बढ़ावा  देने के लिए 25 अक्टूबर को ताकुला के एस्ट्रो विलेज में शुरू हुआ था।

तीन दिन के महोत्सव में एस्ट्रोफोटोग्राफी, वर्कशॉप, स्टारगेजिंग, सोलर ऑब्जर्वेशन, नेविगेशन और टाइमकीपिंग सेशन भी शामिल थे। पूरे आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने रोवर रेस, बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग, बोनफायर्स और नाइट स्काई ऑब्जर्वेशन  का लुत्फ उठाया।

महोत्सव को देखने पहुंचे पर्यटकों ने आयोजकों की कोशिशों की तारीफ की। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने भविष्य में इस तरह के और ज्यादा शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।