आगामी त्योहारों को लेकर दून पुलिस और अग्निशमन विभाग अलर्ट हो गया है। बीती घटनाओं में आम जनता की सुरक्षाओं को देखते हुए अवैध पटाखे कारखानों पर कारवाई करने के लिए दून पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सभी स्टेशन को निर्देश दिए है ।
दिवाली, दशहरा, नवरात्रे जैसे त्योहारों में भारी मात्रा में पटाखों का इस्तेमाल होता है। ऐसे में देहरादून समेत प्रदेशभर में बिना लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के पटाखों के बड़े स्टोरेज रखे जाते है। जिससे स्टोरेज में कार्य कर रहे कर्मचारी और आसपास रह रहे लोगों में जान का खतरा बना हुआ होता है। ऐसे ही घटना बीते दिनों देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में एक पटाखे के गोदाम में आग लगने की घटना देखने को मिली थी। जिसमें कोई जान तो नहीं गई, लेकिन घटना बड़ी होने से पहले दून पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया। दुकान के संचालक के विरुद्ध अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ के अवैध भंडारण और लापरवाही के संबंध में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई। दून पुलिस और अग्निशमन विभाग आगामी त्यौहारों को लेकर अलर्ट हो गया है और अपने सभी क्षेत्रों में पटाखों के गोदाम में छापेमारी मार रहा है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने समस्त थाना प्रभारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को निर्देश दिया है कि सभी अपने क्षेत्र में पटाखों के भंडारण को चेक करे। इसके साथ सेफ्टी नॉर्म्स ऑडिट में विफल पाए गए भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाए।
वही आगामी त्योहारों में आम जनता की सुरक्षा और घटना होने पर रिस्पांस टाइम पर ध्यान देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीवी यादव ने देहरादून के सभी 6 फायर स्टेशन को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा आगामी त्योहारों के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन है और विभाग द्वारा दी गई एडवाइजरी को भी बारीकी से लागू कराया जा रहा है ।
बीती घटनाओं को देखते हुए आगामी त्योहारों के दृष्टिगत दून पुलिस और अग्निशमन विभाग आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिक मानते हुए पटाखे कारखानों में कार्रवाई करने जा रही है। जिसके तहत पटाखे की दुकान और गोदाम के मालिक अब सुरक्षा मिनिकों को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि आगामी त्योहारों लोगों के लिए कितने सुरक्षित होते है ।