Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

जिलाधिकारी ने किया हरिद्वार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज हरमिलाप जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जनरल वार्ड, ओटी डेंगू वार्ड समेत अस्पताल के सभी विभागों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाएं ठीक पाई गई है। डीएम ने कहा कि हरमिलाप जिला चिकित्सालय हरिद्वार का आज निरीक्षण किया गया है सभी वार्डो और ओपीडी सहित स्टाफ के बारे में जानकारी ली गई है।

अस्पताल में बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में है जो की निष्क्रीयोजन होने की प्रक्रिया में है इसको नए बने महिला ज़िला चिकित्सालय में 200 बेड की बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे। शौचालय की साफ सफाई में कमी मिली है और काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो रही है इसके जल्द ही व्यवस्था कराए जाने के आदेश दिए हैं जिससे कि आम पब्लिक को कोई असुविधा न हो।