उत्तराखंड वन विभाग ने हाल ही में राज्य में पाई जाने वाली अलग-अलग पक्षी प्रजातियों की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरों वाली बर्ड गैलरी की शुरूआत की है। ये गैलरी देहरादून के जॉली ग्रांट में नेचर एजुकेशन सेंटर में है और इसमें अलग-अलग पक्षियों के घोंसले भी दिखाए गए हैं।
उत्तराखंड में 700 से ज्यादा पक्षी प्रजातियां हैं, जिसके बारे में जानकारों का मानना है कि ये देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा संख्या है। साथ ही ये देश की कुल पक्षी प्रजातियों का 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
अधिकारियों को उम्मीद है कि ये बर्ड गैलरी पक्षियों में लोगों की दिलचस्प बढ़ाएगी। साथ ही ये पक्षियों की अहमियत को समझने और उनके संरक्षण की दिशा में की जा रही कोशिशों को बढ़ावा भी देगी।