केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा - कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस बना हुआ है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान अपना चुनावी बिगुल बजा चुके है। क्षेत्रीय दल यू के डी सहित अन्य राष्ट्रीय पार्टी चुनावी समर में प्रत्याशी उतारने को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में इंतज़ार तो कांग्रेस में तकरार जारी है।
भाजपा कांग्रेस के लिए प्रत्याशी चयन करना चुनौती बना हुआ है। भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा 6 नामों का पैनल पार्टी हाई कमान को भेजा गया है। भाजपा नेता कुलदीप रावत नारायण कोटी, तल्लानागपुर, चन्द्रापुरी व ऊखीमठ में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर चुके है जबकि कुलदीप रावत की तल्लानागपुर जन संवाद कार्यक्रम के अलावा अन्य तीन जन संवाद कार्यक्रमों में भाजपा पदाधिकारियों का नदारद रहने से स्पष्ट हो गया है कि आगामी उपचुनाव में कुलदीप रावत भाजपा की गल्ले की फास बनता जा रहा है।