उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरियाणा के चुनावी दौरे पर आएंगे. वे पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता और शक्ति रानी शर्मा के लिए रैली संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा के पंचकुला में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
सीएम धामी पार्टी के स्टार प्रचारक है. सीएम भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चन्द गुप्ता के लिए जनसभा भी करेंगे. सीएम धामी को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पार्टी के लिए प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मिली है।