उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की, इसके साथ ही राज्य विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत ऋषिकेश और हरिद्वार में विद्युत लाइनों को भूमिगत व स्वचालित करने के साथ ही कुमाऊं और अपर यमुना क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण हेतु कुल 4000 करोड़ रुपये और दुर्गम स्थान कठिन भू भाग पंप स्टोरेज की परियोजनाओं के विकास के लिए ₹3800 करोड़ की वाइबिलिटी गैप फंडिंग उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने मंत्री से पावर सिस्टम डेवलप फंड के अंतर्गत पिटकुल की ₹1007.82 करोड़ की दो परियोजनाओं की डीपीआर को मंजूरी एवं 100 प्रतिशत अनुदान के साथ स्वीकृति देने का अनुरोध किया। RRTS कॉरिडोर को मोदीपुरम मेरठ से हरिद्वार तक विस्तारीकरण किए जाने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लाभार्थियों को सरलता से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया।