Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए CM धामी की बड़ी पहल, लगाए जाएंगे विशेष स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प

Dehradun: उत्तराखंड में पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर राज्य सरकार बेहद गम्भीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर, मंगलवार 17 जून को सूचना निदेशालय, रिंग रोड, देहरादून में एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।यह कैम्प स्वास्थ्य विभाग व सूचना विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा है पत्रकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं। उनकी जिम्मेदारियों के साथ उनका स्वास्थ्य भी हमारी प्राथमिकता है। कैम्प में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न जांचों और परामर्श के लिए उपस्थित रहेंगे।

इस कैम्प में लगभग 265 प्रकार की जांचें पूरी तरह नि:शुल्क की जाएंगी, ताकि पत्रकारों को हर आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा एवं परामर्श एक ही स्थान पर मिल सके। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसे कैम्प भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों को समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें और वे अपने कार्य में पूरी ऊर्जा के साथ जुटे रहें।