Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी सदन की कार्यवाही में मौजूद है। 

राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हुआ, बता दे कि बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार करीब 90 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर सकती है। 

इसके बाद 27 फरवरी को बजट पेश और अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा होगी और 28 फरवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव व बजट पर सामान्य चर्चा होगी , तो 29 फरवरी को विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद एक मार्च को बजट पारित कराया जाएगा। 

वहीं विपक्ष ने कल महंगाई बेरोजगारी कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तय कर ली है।