Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

जब मुझे अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों? कांवड़ यात्रा विवाद पर बाबा रामदेव

Haridwar: बाबा रामदेव ने रविवार को पतंजलि योगपीठ में लोगों के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई। कांवड़ यात्रा रास्ते पर खाने-पीने की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई परेशानी नहीं है, तो फिर रहमान को अपनी पहचान उजागर करने में दिक्कत क्यों होनी चाहिए? 

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए। किसी को नाम छिपाने की जरूरत नहीं है। यदि हमारे कार्य में शुद्धता और पवित्रता है तो हमारा नाम चाहे हिंदू है, मुसलमान है हम किसी भी वर्ग से तालुक रखते हैं ब्राह्मण, क्षत्रिय, दलित, आदिवासी या वनवासी हम सब भारतवासी हैं और सबको अपने भारतीय होने पर अपने हिंदू होने पर अपने मुसलमान होने पर अपने सिख, जैन, बौद्ध होने पर अपने दलित होने पर अपने ओबीसी होने पर अपने ब्राह्मण, क्षत्रिय होने पर सबको सामान रूप से गौरव होना चाहिए।"