Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बाबा रामदेव ने हरिद्वार में योग किया

योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार सुबह हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर योग किया।

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।

दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक समारोह का नेतृत्व मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया था, जबकि राष्ट्रीय समारोह का नेतृत्व मध्य प्रदेश के जबलपुर में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।

इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'अंतरिक्ष के लिए योग' सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से, ये अनूठी पहल आयोजित की जा रही है, जिसमें इसरो के सभी वैज्ञानिक/अधिकारी इस दिन सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का प्रदर्शन करेंगे।