Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

चमोली में डेंगू बुखार के रोकथाम एवं नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम

खबर चमोली जिले की है जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू की रोकथाम के प्रति जिलेभर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग चमोली से मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा पानी इकट्ठा होने वाली जगह पर लगातार छिड़काव किया जा रहा है । साथ ही नगरीय क्षेत्र में फॉगिंग भी की जा रही है।

एसीएमओ डॉक्टर वीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया जिला अस्पताल गोपेश्वर तथा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में एलाइजा मशीन से डेंगू मरीजों के जांच की सुविधा एवं पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं।

जिले के सभी चिकित्सालयों को मिलाकर 25 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है। सभी अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध है। वर्ष 2023 में जिले में डेंगू के 75 मामले सामने आए। जिसमें सबसे अधिक 35 कर्णप्रयाग में, 28 दशोली में, 07 नारायणबगड़, 2-2 मामले जोशीमठ व नंदप्रयाग तथा एक मामला थराली का शामिल है।