पौड़ी के नगरपालिका सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पौड़ी शहर वासियों ने मिलकर संयुक्त जन मोर्चा पौड़ी का गठन किया है। इस मोर्चे के माध्यम से पौड़ी शहर की समस्याओं के निदान को लेकर चर्चाएं की गईं।
वहीं बैठक में मौजूद रहे पौड़ी शहर के स्थानीय लोगों ने शहर के मुद्दों को लेकर भी चर्चा की साथ ही पौड़ी शहर से हो रहे प्लान को रोकने और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर पदाधिकारी का गठन भी कर लिया गया है। वहीं जगदीश बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया है तो वहीं सरिता नेगी संयोजक चुनी गई है।