Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

9वें दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन

9वें दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रविवार को समापन हुआ. इन तीन दिनों के आयोजन में बॉलीवुड समेत उत्तराखंड के एक्टर, निर्देशक और प्रोड्यूसर इसका हिस्सा बने. इसके साथ उत्तराखंड टैलेंट हंट का आयोजन भी इस दौरान किया गया. जिसमें उत्तराखंड की प्रतिभा को एक स्टेट लेवल मंच दिया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 60 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई.

इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें आयरलैंड, मोरक्को, पर्शियन और फिलिपींस की फिल्में शामिल थी, कई फिल्मों के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक समिति यहां के लोकल कलाकार भी आगे बढ़ रहे है ।