Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद महिला की मौत

रुड़की के एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद भर्ती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला समझाकर शांत किया। वहीं, हंगामा होता देख डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी कविता को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर करीब दो दिन पूर्व गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। शुक्रवार की शाम को महिला की छुट्टी होनी थी। लेकिन, इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मामला बढ़ता देख डॉक्टर और स्टाफ मौके से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर फरार हो गए। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंग नहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत किया।