कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में पति की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली में गिरफ्तारी के बाद चारों से पूछताछ की गई, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया गया।
महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में पुलिस ने मुस्तफा कामिल, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा और सलमान मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद चारों आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने कोतवाली में पूछताछ के बाद चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।