Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

रामनगर में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

उत्तराखंड के रामनगर में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मनोरथपुर बांसीटिला गांव में 45 साल के प्रमोद तिवारी घर के पास गेहूं की कटाई कर रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आदमखोर बाघ काफी समय से घूम रहा है लेकिन उसे पकड़ने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई है। ग्रामीण जंगली जानवरों के हमलों से परेशान हैं।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के मुताबिक बाघ अब तक सात-आठ लोगों को अपना शिकार बना चुका है लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने शव को खेत में रखकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण आगे के हमलों को रोकने के लिए आदमखोर बाघ को मारने की भी मांग कर रहे हैं। जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रमुख दिगंत नायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि वे बाघ को पकड़ने की कोशिश करेंगे।