अल्पसंख्यक समुदाय के एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार की वारदात के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में बड़े पैमाने पर होटल बुकिंग रद्द हो रही है। इस वारदात की वजह से पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन हुआ जिससे शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त दिखा।
पुलिस ने बताया कि उसने 75 साल के आरोपी ठेकेदार को पोक्सो यानी यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, होटल एसोसिएशन का कहना है कि हालात बिगड़ने की आशंका की वजह से कई पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि शुरू में उन्हें भारी पुलिस बल की मौजूदगी से थोड़ी घबराहट महसूस हुई, लेकिन यहां पहुंचने के बाद से उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
उत्तराखंड पुलिस ने पर्यटकों को भरोसा दिलाया है नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर गलत सूचना न फैलाने की अपील की है। साथ ही पर्यटकों से बिना किसी डर के नैनीताल घूमने आने की गुजारिश भी की गई है।