Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड: रुद्रपुर नर्स रेप और मर्डर केस की जांच में जुटी एसआईटी

उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्राइवेट अस्पताल की नर्स से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के लिए गुरुवार को एसाईटी पहुंची।
एसआईटी ने अस्पताल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में फुटेला अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के लिए जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 20 सदस्य वाली एसआईटी का गठन किया था।

इससे पहले एसआईटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एविडेंस जुटाए। टीम ने अब तक अस्पताल की नर्स, हेल्पर, वार्ड बॉय, दूसरे स्टाफ और मैनेजर समेत 12 कर्मचारियों से पूछताछ की है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्राइवेट अस्पताल की नर्स के साथ बलात्कार किया गया और उसके चेहरे को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद उसके शव को राज्य की सीमा के पास उत्तर प्रदेश के गांव में खाली पड़ी जगह पर फेंक दिया गया। उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी. सी. ने कहा कि 30 जुलाई को काम से घर लौटते समय लापता नर्स का शव आठ अगस्त को डिबडिबा गांव से बरामद किया गया था।