दिवाली से पहले गुरुवार को केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया। केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि दिवाली के मौके पर मंदिर समिति और दानदाताओं ने केदारनाथ मंदिर को 10 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया है।
उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट चार नवंबर और द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किये जा रहे हैं।
गंगोत्री मंदिर समिति और यमुनोत्री मंदिर समिति से मिली जानकारी में बताया गया है कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को अन्नकूट पर बंद होने हैं, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी तीन नवंबर को भैया दूज के दिन बंद होने हैं।
उत्तराखंड: दिवाली से पहले केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया
You may also like

करूर भगदड़ में क्या भीड़ प्रबंधन ना होना बना इतनी बड़ी त्रासदी की वजह? जानें विशषज्ञों की राय.

MP: पन्ना में सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, आरोपित बस चालक फरार.

बिहार में SIR के बाद वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.
