परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए झारखंड दौरे पर भाजपा नेताओं का आना जारी है. आज जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद दौरे पर रहेंगे तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जामताड़ा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान कई जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जामताड़ा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे. नई दिल्ली से करीब 11 बजे देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद सबसे पहले वह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर दोपहर 1:30 बजे जामताड़ा के लिए रवाना होंगे. जामताड़ा के धनुकडीह में आयोजित परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के बाद 3:30 बजे देवघर एयरपोर्ट आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.