Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तर प्रदेश: पुलिस कांस्टेबल पद के लिए भर्ती परीक्षा शुरू

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए शुक्रवार को पूरे राज्य में परीक्षा केंद्रों पर एस्पिरेंट उमड़ेे। परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने किया है। भर्ती परीक्षा इस साल मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद रद्द हो गई। परीक्षा की अगली तारीख अगस्त के लिए तय की गई।

छात्रों को उम्मीद है कि इस बार सलीके से परीक्षा निपटेगी। राजधानी लखनऊ के 81 सेंटर पर करीब 80,000 एस्पिरेंट परीक्षा देने पहुंचे। वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे। पुलिस ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वाराणसी में भी 80 सेंटर पर करीब 70,000 एस्पिरेंट ने परीक्षा दी। वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।

प्रयागराज में एस्पिरेंटों को उम्मीद थी कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा। 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पांच दिन चलेगी। अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को होगी।