Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सौराष्ट्र में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान, आम किसानों में दहशत

मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र में बेमौसम बारिश का अनुमान लगाया है। इससे वहां के आम किसानों में दहशत है। सौराष्ट्र में होने वाले खास किस्म के आम देश दुनिया में मशहूर हैं।

इस साल किसान तय समय से पहले अपनी उपज तोड़ने पर मजबूर हैं। इससे बाजार में कच्चे आम की बाढ़ आ गई है। नतीजा ये है कि आम की कीमत गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

पहले ही आम के पेड़ों पर 50 फीसदी से कम बौर लगे थे। यानी आम किसानों को पहले ही एक झटका लग चुका था। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में बारिश का अनुमान लगाया है। 

यहां अमूमन सालाना तीन लाख मीट्रिक टन से ज्यादा 'केसर' आम होते थे। इस साल सिर्फ दो लाख मीट्रिक टन आम की फसल होने का अनुमान है।