आंध्र प्रदेश में पिछले माह दो साल की बच्ची की ‘बर्ड फ्लू’ से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मृत्यु 15 मार्च को हुई थी और बाद में पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने उसके नमूने की जांच में ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया, ‘एम्स-मंगलागिरी में इलाज के दौरान लड़की की बर्ड फ्लू से मौत हो गई।’ हालांकि, पूरे परिवार में केवल बच्चे को ही बर्ड फ्लू हुआ है, जिससे अधिकारी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि पालनाडु जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है और हम यह पता नहीं लगा सके कि लड़की कैसे संक्रमित हुई।
यह पूछे जाने पर कि क्या बच्ची ने बिना पका 'चिकन' खाया था तो अधिकारी ने कहा कि उसके परिजनों ने ऐसी बात कही थी और इसी कारण इसे (बर्ड फ्लू का) संभावित मामला माना गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि लड़की कभी-कभी बिना पके 'चिकन' के एक या दो टुकड़े खा लेती थी और संक्रमण का लक्षण दिखाई देने से पहले भी उसने 'चिकन' का एक टुकड़ा खाया था।
दो साल के बच्चे ने खाया मुर्गी का कच्चा मांस, बर्ड फ्लू से हुई मौत, आंध्र प्रदेश में अलर्ट
You may also like

करूर भगदड़ में क्या भीड़ प्रबंधन ना होना बना इतनी बड़ी त्रासदी की वजह? जानें विशषज्ञों की राय.

MP: पन्ना में सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, आरोपित बस चालक फरार.

बिहार में SIR के बाद वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.
