Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सुनामी जैसी लहरों ने केरल के गांवों को किया तबाह

केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा और त्रिशूर जिलों के तटीय इलाकों में समुद्र से अचानक आई ऊंची लहरों ने कई बस्तियों को डुबो दिया। समुद्र के पानी ने सड़कों को तबाह करने के साथ-साथ नावों और मछली पकड़ने के सामान को भी बर्बाद कर दिया। पानी रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गया जिससे मछुआरा समुदाय दहशत में है। इन लहरों को 'सुनामी जैसी' बताते हुए लोगों का कहना है कि वे समुद्र में अचानक आए इस बदलाव को संभालने के लिए तैयार नहीं थे। देश में मछुआरों को मौसम की चेतावनी जारी करने वाली एजेंसी इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन एंड सर्विसेज के मुताबिक चार अप्रैल तक इस इलाके में समुद्र में हालात ऐसे ही बने रहेंगे।