Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

विशाखापट्टनम में समुद्र खिसका पीछे

समुद्र की लहरें देख इन दिनों विशाखापट्टनम के लोग चिंतिंत हैं. इसकी वजह है समुद्र का पीछे हटना. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि ऐसा होने की संभावित वजह क्या है. क्या ये जापान में आए भूकंप की वजह से हुआ या फिर ये आमावस्या और पूर्णिमा के दौरान होने वाले मौसमों में बदलावों का नतीजा है, यह अब तक समझा जाना बाकी है. क्योंकि मामला ये है कि पिछले तीन-चार दिनों से विशाखापट्टनम में समुद्र लगातार पीछे की ओर खिसका है.

जानकारी के मुताबिक समुद्र के किनारे से लगभग 100 फीट पीछे समुद्र खिसक गया है. जो वहां के स्थानीय मछुआरे हैं, उनका कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से वह यह बदलाव दर्ज कर रहे हैं. सबसे बड़ी मुसीबत उनके लिए है जो समुद्र के आस पास के इलाकों में रहते हैं. इन मछुआरों का इस घटना पर अपना खुद का विश्लेषण है, हालांकि वह भी बहुत बहुत संतुष्ट नहीं हैं. कुछ लोग चिंता में हैं तो वहीं कुछ एक चकित हैं. विशाखापट्टनम के समुद्र पर होने वाला कोई भी बहुत जल्द ही नोट कर लिया जाता है. इसकी वजहें भी हैं. दरअसल लोग हर दिन विशाखापट्टनम के समुद्री किनारे का लुत्फ लेने जाते ही जाते हैं. महिलाओं से लेकर जवान, बच्चे यहां खेलने और मस्ती के मकसद से आते रहते हैं.