Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

टी20 महिला क्रिकेट: दूसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से हुआ रद्द

चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के बाद बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश की वजह से भारत की पारी शुरू ही नहीं हो पाई। इस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। 

प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जबकि एनेके बॉश ने 40 और लॉरा ने 22 रन की पारी खेली। 

भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि श्रेयंका पाटिल और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। अब भारत को सीरीज में हार से बचने के लिए अगला मैच जीतना ही होगा।