ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में रविवार को भारतीय दल के ध्वजवाहक के तौर पर स्टार निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी के मशहूर गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश शामिल होंगे। ये टीम में उनके योगदान के लिए उचित सम्मान है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। वो दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गए।
उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था। दिग्गज श्रीजेश ने भारत की ब्रॉन्ज मेडल जीत के बाद खेल से संन्यास ले लिया। इस तरह उनके 18 साल के शानदार करियर का अंत हो गया।