Punjab Floods: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ का निरीक्षण करने के बाद कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ की गंभीरता को लेकर बेहद चिंतित हैं और केंद्र सरकार संकट से प्रभावित किसानों और नागरिकों के साथ खड़ी है।
शिवराज ने बाढ़ का कारण सतलुज, व्यास, रावी और घग्गर नदियों के तटबंधों की कमजोरी और अवैध खनन को बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और प्रकाश सिंह बादल के कार्यकाल में इन नदियों के किनारों को मजबूत किया गया था, लेकिन अवैध खनन से ये कमजोर हो गए और गांवों में पानी घुस आया। भविष्य में ऐसी स्थिति से बचाव के लिए तटबंधों को फिर से मजबूत करना जरूरी है।
मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे स्वयंसेवकों की सराहना की और पुनर्वास के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजनाओं की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने बीमारियों और मृत पशुओं के सुरक्षित निपटान को लेकर चेतावनी दी। पंजाब के सभी 23 जिले प्रभावित हैं, 1.4 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेती पानी में डूबी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। केंद्र ने नुकसान का आंकलन करने के लिए टीम भेजी है।