मलयालम फिल्म एक्टर सिद्दीकी से शनिवार को उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एसआईटी ने फिर पूछताछ की।
ये दूसरी बार है जब एक एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज मामले में एसआईटी ने उनसे पूछताछ की है। कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में अधिकारियों ने सिद्दीकी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।
वो सुबह करीब 10:40 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे और करीब 12:30 बजे वापस चले गए। इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को एसआईटी ने एक्टर से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। उनके खिलाफ बलात्कार का मामला तब दर्ज किया गया था जब एक युवा एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि सिद्दीकी ने फिल्म में भूमिका देने के बहाने तिरुवनंतपुरम के होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया।
केरल हाई कोर्ट की ओर से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी। एक्टर का दावा है कि शिकायतकर्ता 2019 से झूठे आरोपों के साथ उन्हें परेशान कर रही है।
बलात्कार मामले में एक्टर सिद्दीकी से एसआईटी ने फिर की पूछताछ
You may also like

करूर भगदड़ में क्या भीड़ प्रबंधन ना होना बना इतनी बड़ी त्रासदी की वजह? जानें विशषज्ञों की राय.

MP: पन्ना में सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, आरोपित बस चालक फरार.

बिहार में SIR के बाद वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.
