Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बलात्कार मामले में एक्टर सिद्दीकी से एसआईटी ने फिर की पूछताछ

मलयालम फिल्म एक्टर सिद्दीकी से शनिवार को उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एसआईटी ने फिर पूछताछ की।
ये दूसरी बार है जब एक एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज मामले में एसआईटी ने उनसे पूछताछ की है। कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में अधिकारियों ने सिद्दीकी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।

वो सुबह करीब 10:40 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे और करीब 12:30 बजे वापस चले गए। इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को एसआईटी ने एक्टर से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। उनके खिलाफ बलात्कार का मामला तब दर्ज किया गया था जब एक युवा एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि सिद्दीकी ने फिल्म में भूमिका देने के बहाने तिरुवनंतपुरम के होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया।

केरल हाई कोर्ट की ओर से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी। एक्टर का दावा है कि शिकायतकर्ता 2019 से झूठे आरोपों के साथ उन्हें परेशान कर रही है।