Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज होंगे राज्यसभा सांसद संजय सिंह

रेगुलर चेकअप के लिए दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती एएपी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को छुट्टी दे दी जाएगी। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह को लीवर से जुड़ी समस्या की वजह सेअस्पताल में भर्ती कराया गया था। जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें आज जेल से रिहा कर दिया जाएगा। संजय सिंह को रेगुलर चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है और उन्हें 24 घंटे तक वहीं रखा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी। वही ईडी का कहना है कि अगर संजय सिंह को जमानत दी जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।