Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Himachal: राज्य में बारिश से भारी तबाही, चार की मौत और 49 लापता

हिमाचल प्रदेश में कई जगह बादल फटने से चार लोग मारे गए और 49 लापता हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से कई घर, पुल और सड़कें भी बह गईं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा इलाकों के साथ-साथ मंडी के पधर और शिमला के रामपुर में भी बादल फटे।

मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के अलग-अलग इलाकों में आंधी और बिजली गिरने के साथ मूसलाधार बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया था। बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों का कहना है कि लैडस्लाइड और बाढ़ से कई सड़कें बह जाने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।