हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. वो साढ़े 12 बजे करनाल जिले की असंध विधानसभा क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में रैली करेंगे. इसके बाद वो हिसार के बरवाला में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.