लोक निर्माण विभाग केदारनाथ मंदिर के लिए पुराने गरुड़चट्टी से केदारनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को तैयार करने में जुटा है। अगर यह मार्ग तैयार हो जाता है तो मंदिर जाने के लिए एक और मार्ग का विकल्प होगा। यह मार्ग करीब एक किमी छोटा भी होगा।
वर्तमान में गौरी कुंड- भीमबली- लिंचोली होते हुए श्रद्धालु केदारनाथ धाम जा रहे हैं। अब लोनिवि गरुड़चट्टी से मंदिर के लिए एक और मार्ग को तैयार करने में जुटा है। यह पुराना मार्ग है जो कि वर्ष-2013 में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। लोनिवि अधिकारियों के अनुसार पुराने मार्ग के तहत करीब पांच साल पहले भीमबली से गरुड़चट्टी तक के मार्ग को ठीक कर लिया गया था, अब गरुड़चट्टी से मंदिर तक करीब आठ किमी मार्ग बनाने का काम चल रहा है।