Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

गुलमर्ग में चौथा खेलो इंडिया विंटर गेम्स शुरू, 600 से ज्यादा एथलीट शामिल होंगे

Jammu-Kashmir: गुलमर्ग में बुधवार से शुरू हुए चौथे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में 600 से अधिक एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे। इसमें स्नो बोर्डिंग, अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की और स्नो माउंटेनियरिंग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स के सचिव सरमद हफीज ने कहा कि ये राज्य के लिए गर्व की बात है कि चौथा खेलो इंडिया गुलमर्ग में हो रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की और स्नोबोर्डिंग में मुकाबला कर रहे हैं। वहीं 10 राज्य स्नो माउंटेनियरिंग प्रतियोगिताओं में मुकाबला कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर ने अब तक खेलो इंडिया के तीन संस्करणों की मेजबानी की है और देशभर से युवा हर साल विंटर गेम्स का हिस्सा बनने के लिए गुलमर्ग आते हैं।