Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Himachal: मंडी में हर ओर तबाही के मंजर, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे NDRF और SDRF के जवान

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में करसोग की घाटियां कभी हरी-भरी और शांत हुआ करती थीं, लेकिन अब हर तरफ मलबा ही नजर आ रहा है। बादल फटने, भूस्खलन और लगातार बारिश ने यहां सब कुछ तबाह कर दिया है। हालात इस कदर खराब हैं कि सड़कें बह गई हैं और संचार लाइनें खामोश हैं। प्रत्यक्षदर्शी उस भयावह रात को याद करते हैं जब बादल फटने से घरों में पानी भर गया था और तेज बहाव में कई वाहन बह गए थे।

उस हृदय विदारक घटना में मुश्किल से बचे लोगों ने बताया कि किस प्रकार बादल फटने से उनका घर और खेती नष्ट हो गई। उनके कई अपनों की जान भी चली गई। गरीब परिवार से हैं। उस घर को बनाने में बहुत मेहनत लगी थी। उसकी लागत लगभग 30-35 लाख थी।”

अधिकारियों के मुताबिक उस भयानक त्रासदी में केवल मंडी में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं। इस बीच, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव अभियान चला रही हैं और जीवित लोगों की तलाश में मलबा खंगाल रही हैं। 

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे राज्य में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं और पीड़ितों को समय पर राहत पहुंचाने का आश्वासन दे रहे हैं।