Bhopal: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तापमान कुछ कम हुआ है। हालांकि लू के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवात की वजह से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में 15 जून तक मानसून आ सकता है। इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने निर्देश दिया था कि लू और जंगल की आग से निपटने के लिए बेहतर तैयारियां की जाएं, ताकि जान-माल का नुकसान न हो।