पूर्वोत्तर के ज्यादातर इलाकों में पिछले हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गारो हिल्स के मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इलाके की सभी अहम नदियों में पानी लगातार बढ़ रहा है। टिकरीकिल्ला, चिबिनंग, फुलबारी, राजाबाला, हालिडयगंज और महेंद्रगंज मैदानी इलाकों में कुछ दिनों से पानी बढ़ता जा रहा है। कई निचले इलाके पहले ही पानी में डूब चुके हैं और कई पानी से घिरे हुए हैं।
लोगों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को पत्र लिखकर मदद मांगी है। वेस्ट गारो हिल्स (डब्ल्यूजीएच) के डीसी जगदीश चेलानी ने संपर्क करने पर बताया कि हालात पर रोजाना नजर रखी जा रही है। इस बीच, सुबह भारी बारिश के बाद गुरुवार को दोपहर तुरा में तेज धूप खिली।
दक्षिण गारो हिल्स में, लगातार बारिश की वजह से बाघमारा में नेशनल हाइवे-62 का एक हिस्सा बह गया, जिससे सड़क की हालत खराब हो गई। भूस्खलन और सड़क के लिए खोदी गई मिट्टी की वजह से बाघमारा-रोंगारा के बीच निर्माणाधीन सड़क भी कई जगहों से धंस गई।