Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

हरिद्वार में काली मंदिर टनल के पास भूस्खलन, मलबा आने से रेलवे ट्रेक बाधित

Haridwar: हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास आज सुबह एक बार फ़िर मलवा आने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, मलबा आने से मंदिर भी क्षतिग्रस्त हुआ है, गनीमत रही की रेलवे द्वारा सुरक्षा जाल लगाए गए थे जिसके चलते मलबा सड़क पर नहीं आया और कोई भारी नुकसान नहीं हुआ.

जिससे हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया। प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरंत रेलवे ट्रेक को खोलने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, बीती रात हुई तेज बारिश के बाद रेलवे ट्रेक पर मलबा आ गया जिससे ट्रेक बाधित हो गया। हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून जाने वाली ट्रेनों का आवागमन निरस्त करना पड़ा, प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रेक को सुचारु करने का कार्य तीव्र गति से जारी है।

इसके साथ ही मंदिर में भारी मात्रा में मलबा गिरा, रेलवे ट्रैक बाधित होने से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है।

हादसे के बाद रेलवे की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं, अब टीमों ने रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया है। ऐसे में देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा। बता दें कि बीते पांच अगस्त को भी यहां भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। तब दो बाइक सवार मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बचे थे। इससे कई घंटे ट्रेनों की अवाजाही भी बंद रही थी।