Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कुमाऊं विश्वविद्यालय का कारनामा...पास छात्र को कर दिया फेल

कुमाऊं विश्वविद्यालय की लापरवाही कार्यप्रणाली से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। इस बार एमबीपीजी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के एक छात्र को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखा दिया। छात्र की शिकायत के बाद जब महाविद्यालय ने अंकपत्र संशोधन के लिए भेजा गया तो उसे द्वितीय श्रेणी में पास कर दिया। वहीं, अन्य छात्र-छात्राओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय पर गलत मूल्यांकन कर फेल करने का आरोप लगाया था। छात्रों के आरोप के बाद सबके अंक प्रमाणपत्र संशोधन के लिए भेजे गए थे लेकिन तीसरी बार में उसे फेल कर दिया।