शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत व विशिष्ट अतिथि सरदार राजेंद्र सिंह खैरा ने बेहतरकार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित कर उनकी हाैसला अफजाई की।
मंगलवार को काशीपुर रोड स्थित होटल कोटि यार्ड में हुए समारोह का शुभारंभ मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईएसएस प्रा. लि. के सरदार राजेंद्र सिंह खैरा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि अमर उजाला का यह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।