Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अध्यापकों को किया सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत व विशिष्ट अतिथि सरदार राजेंद्र सिंह खैरा ने बेहतरकार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित कर उनकी हाैसला अफजाई की।

मंगलवार को काशीपुर रोड स्थित होटल कोटि यार्ड में हुए समारोह का शुभारंभ मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईएसएस प्रा. लि. के सरदार राजेंद्र सिंह खैरा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि अमर उजाला का यह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।