Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

जबलपुर में तेज गर्मी से फसल खराब, सब्जियों के दाम बढ़े

उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी की वजह से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर के दाम में हुआ है। जबलपुर में एक किलो टमाटर खरीदने के लिए लोगों को करीब 80 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

टमाटर ऐसी सब्जी है, जो जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में इसके दाम काफी हद तक मौसम का मिजाज तय करता है। टमाटर की पैदावार और सप्लाई पर भी मौसम का असर साफ दिखता है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल तेज धूप और गर्मी की वजह से टमाटर बहुत तेजी से सड़ रहे हैं। 

लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से फसल बर्बाद होने का सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उनके मुताबिक उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। वहीं सब्जी खरीदने बाजार पहुंच रहे लोगों का कहना है कि बढ़ते दाम उनके घर का बजट बिगाड़ रहे हैं, जिससे उनके लिए जरूरी किराना सामान खरीदना भी मुश्किल हो रहा है।

किसानों और दुकानदारों का कहना है कि इस साल फसल का बड़ा हिस्सा बर्बाद होने और बाजार में सप्लाई कम होने से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद नहीं है।