Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

हल्द्वानी में अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री को किया गया सीज

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने एक अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई मलिक के बगीचे के पास स्थित फैक्ट्री पर की गई। फैक्ट्री में बिना वैध लाइसेंस और फूड सेफ्टी स्वीकृति के कोल्ड ड्रिंक का उत्पादन किया जा रहा था, जो गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अवैध खाद्य उत्पाद निर्माताओं में हड़कंप मच गया है।