Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

IPS अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार, 16 सितंबर से सेवा मुक्त

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी (2015 बैच) रचिता का भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने रचिता के त्यागपत्र को 16 सितंबर 2025 से प्रभावी (अपराह्न) स्वीकार किया है।

इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय (पुलिस-I प्रभाग) के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि रचिता अब भारतीय पुलिस सेवा से सेवा मुक्त हो गई हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ने भी 25 अगस्त 2025 को रचिता के इस्तीफे से संबंधित प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, इसके बाद गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी।

रचिता जुयाल ने डांसर राघव जुयाल के भाई और फिल्म डायरेक्टर यशस्वी जुयाल से शादी की है। आईपीएस बनने के बाद रचिता दूसरी बार अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में छाई थीं। दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही। कोविड के दौरान इनकी मुलाकात हुई। उस वक्त यशस्वी जुयाल समाजसेवा में जुटे थे। रचिता कानून व्यवस्था संभाले थीं। धीरे-धीरे दोनों की बॉंडिंग मजबूत होती गई और बाद में इन्होंने शादी कर ली।

रचिता जुयाल ने वर्ष 2015 में पहले ही प्रयास में देश की सबसे मुश्किल परीक्षा-यूपीएससी में 215वीं रैंक हासिल की थी। चूंकि उनकी परवरिश पुलिस परिवार में हुई। रचिता के पिता इंस्पेक्टर थे। परिवार के दूसरे सदस्य भी पुलिस सेवा में रहे हैं। घर में वर्दी की चमक देखकर उनमें भी पुलिस अफसर बनने का जुनून पैदा हुआ। देहरादून से बीबीए और एमबीए करने के बाद रचिता ने घर पर यूपीएससी की तैयारी का फैसला किया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर दिखाई।

रचिता, राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी हैं। इसके अलावा बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले की कप्तान रहीं, लेकिन दस साल की सर्विस में ही उनके इस्तीफे की खबर ने सबको हैरान कर दिया था।