उत्तर भारत के मैदानी इलाके गर्मी से तप रहे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में मनाली के पास रोहतांग दर्रे की हालत ठीक उल्टी है। लोकप्रिय पर्यटन केंद्र में दो दिन से भारी बर्फबारी हो रही है, गर्मी के मौसम में बर्फबारी देख कर सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके शहरों में तेज गर्मी और नमी के मौसम के विपरीत यहां का ठंडा मौसम बेहद खुशगवार है। मनाली शहर में खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने मशहूर मॉल रोड में सैलानियों की भारी चहल-पहल है। हिल स्टेशन में कई सैलानी रिवर राफ्टिंग जैसे जोखिम भरी गतिविधियों का भी आनंद ले रहे हैं।