Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही

गुजरात इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है। हजारों की संख्या में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर विस्थापित करना पड़ा है। कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कच्छ जिले में भारी बारिश और तूफान के पूर्वानुमान के बाद तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने वडोदरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये स्टेट इमर्जेंसी ऑपरेशंस सेंटर में बैठक की और प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारियों के बारे में डीएम से जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा से बचाने के लिए जरूरत के मुताबिक लोगों को फौरन हटाया जाए। बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार और वरिष्ठ सचिव भी शामिल हुए। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में चक्रवात बन रहा है। इसके शुक्रवार को अरब सागर के ऊपर उभरने और ओमान तट की ओर बढ़ने के आसार हैं। इस चक्रवाती तूफान का नाम असना रखा जाएगा।