गुजरात में मंगलवार को अमरेली जिले के जाफराबाद के तटीय इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
बारिश से शहर और आस-पास के गावों पर इसका असर पड़ा।
भारी बारिश ने बाबरकोट, मितियाला, लोथपुर, वढेरा और कदियाली समेत गांवों पर असर हुआ।
मेघराजा तटीय इलाके में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।