Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में 21 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। 

आईएमडी ने 19, 20 और 22 जुलाई को पूरे राज्य में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है। बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों, कमजोर बिल्डिंग और कच्चे घरों को नुकसान, गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी और निचले इलाकों में पानी भरने की चेतावनी दी है।

बुधवार से राज्य में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, धर्मशाला में सबसे ज्यादा 143 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद घमरूर में 53 मिलीमीटर, बैजनाथ में 36 मिलीमीटर, ओलिंडा में 32.2 मिलीमीटर, पालमपुर में 22.4 मिलीमीटर और कांगड़ा में 19.5 मिलीमीटर बारिश हुई। 

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य को 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बारिश और लैंडस्लाइड से 31 लोगों की मौत हो गई है।

लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है। 37.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बिलासपुर का दिन सबसे गर्म रहा।