Maharashtra: मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई और आसपास के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश की भविष्यावाणी करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। साथ ही, मंगलवार के लिए भी ऐसी ही स्थिति रहने का पूर्वानुमान है।
भारी बारिश की वजह से महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुछ इलाकों में पानी भरने के बाद रोजमर्रा के कामों पर असर पड़ा, तो वाहनों की आवाजाही में भी बाधा आई।
मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले पांच दिनों तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर के बाद बारिश कम होने का अनुमान है।