राजस्थान के बीकानेर में पारा 44 डिग्री के पार जाने के साथ ही जिला प्रशासन लोगों को लू से राहत दिलाने के लिए दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल कर पूरे शहर में पानी का छिड़काव कर रहा है। बीकानेर नगर निगम की तरफ से इस वक्त पानी के छिड़काव के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में कुछ और दिनों तक तेज गर्मी और लू के हालात बने रहेंगे। उसका कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान पारा एक-दो डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है।